परास

परास के अर्थ :

परास के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • एक मझोले कद का पेड़ जिसके फूल लाल होते हैं, तथा जिस पर लाह के कीड़े लगाए जाते हैं, टेसू

परास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • range

परास के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी स्थान से उतनी दूरी जितनी दूरी पर उस स्थान से फेंकी हुई वस्तु गिरे
  • उतना क्षेत्र जहाँ तक किसी क्रिया का प्रभाव या फल होता हो

    उदाहरण
    . ज्वालामुखी का परास कई किलोमीटर का था ।

  • देखिए : 'पलास'

    उदाहरण
    . जर परास कोइला के भेसू । तव फूलै राता होइ टेसू ।

  • उतना स्थान जितने में कोई चीज पाई जाती हो

    उदाहरण
    . लक्षद्वीप में प्रवाल का विस्तृत परास है ।

  • टीन
  • उतनी दूरी जितनी कोई चलाई या फेंकी जाने वाली वस्तु उड़ते-उड़ते पार करती हो

    उदाहरण
    . इस बंदूक की गोली का परास कितना है ?

  • उतना अवकाश या दूरी जितनी कोई चलाई या फेंकी जानेवाली चीज उड़ते-उड़ते पार करती हो, जैसे-बंदूक की गोली या तीर का परास
  • उतना क्षेत्र जहाँ तक किसी क्रिया का प्रभाव या फल होता हो

परास के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलाश

परास के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • सूखा (मुंह)

परास के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पलाश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा