paradaa meaning in braj
परदा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
आड़ , चिक
उदाहरण
. ठाढ़े किये परदा तट तं मुनि । -
दीवार
उदाहरण
. परदा की भीतिन प्रबाल थाल लसे हैं ।
परदा के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह कपड़ा, टट्टी आदि जिसके सामने पड़ने से कोई स्थान या वस्तु लोगों की दृष्टि से छिपी रहे , आड़ करने के काम में आनेवाला कपड़ा, टाट, चिक आदि , पट , जैसे,—खिड़की में जो परदा लटक रहा है उसपर बहुत अच्छा काम है , क्रि॰ प्र॰—उठाना , —खड़ा करना , —गिराना , —डालना
- आड़ करनेवाली कोई वस्तु , बीच में इस प्रकार पड़नेवाली वस्तु कि उसके इस पार से पार तक आना जाना, देखना आदि न हो सके , दृष्टि या गति का अवरोध करनेवाली वस्तु , व्यवधान
- रोक जिससे सामने की वस्तु कोई देख न सके या उसके पास तक पहुँच न सके , आड़ , ओट , ओझल
- लोगों की दृष्टि के सामने न होने की स्थिति , आड़ , ओट , छिपाव , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना , यौ॰—परदानशीन
- स्त्रियों के घर के भीतर रखने का नियम , स्त्रियों को बाहर निकलकर लोगों के सामने न होने देने की चाल , जैसे,—हिदुस्तान में जबतक परदा नहीं उठेगा, स्त्रीशिक्षा का प्रचार अच्छी तरह नहीं हो सकता
- वह दीवार जो विभाग करने या ओट करने के लिय़े उठाई जाय
- तह , परत , तल , जैसे, जमीन का परदा, दुनिया का परदा
- वह झिल्ली, चमड़ा आदि जो कहीं पर आड़ या व्यवधान के रूप में हो , जैसे, आँख का परदा, कान का परदा ९
- अँगरखे का वह भाग जो छाती के ऊपर रहता है
- फारसी के बारह रागों में से प्रत्येक
- सितार, हारमोनियम आदि बाजों में वह स्थान जहाँ से स्वर निकाला जाता है
- नाव की पाल
- जवनिका , रंगमंच का पर्दा
परदा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरदा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपरदा से संबंधित मुहावरे
परदा के अंगिका अर्थ
विशेषण
- आड़, आड़ के लिए टगा कपड़ा
परदा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पर्दा
परदा के कन्नौजी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु, व्यक्ति आदि को दृष्टि से ओझल करने के काम का कपड़ा, टाट आदि 2. ओट करने वाली वस्तु. 3. घूँघट. 4. आड़ करने के लिए बनाई जाने वाली दीवार 5. रंग मंच पर लगाया जाने वाला वह कपड़ा जो समय-समय पर उठाया और गिराया जाता है 6. भेद, रहस्य. 7. सितार, हारमोनियम
परदा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पर्दा, ओट करने वाली कपड़े की वस्तु, आड़, ओट, बूंघट; रहस्य, भेद
Noun, Masculine
- curtain, cover, veil, partition, secret, mystery.
परदा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्त्रियों का गैर मर्दो और अपने से बड़े मदों के सामने मुँह पर यूँघट डालने की प्रथा, दरवाजे पर ओट के लिए पड़ा हुआ कपड़ा
परदा के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- स्त्रियों के दूसरों के सामने न होने की प्रथा; दरवाजा खिड़की पर ओट के लिए लगा कपड़ा, चिक; ओट करने वाला साधन; वह झिल्ली या चमड़ा जो आड़ या रोक के लिए हो, यथा: कान के परदा, ओट करने की दिवार; स्त्रियों के शौच करने की क्रिया, शौच का स्थान; छिपाव, दुराव, आड़
परदा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ओहार, आवरण. टाङल आवरणपट, जवनिका
- प्रच्छन्नता, आनक दृष्टिसँ बचनाइ
- कानक छारनि
Noun
- curtain, screen, blind, veil.
- secrecy, privacy.
- drum of ear.
परदा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पर्दा, आड़, ओट।
अन्य भारतीय भाषाओं में परदा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
परदा - ਪਰਦਾ
गुजराती अर्थ :
परदो - પરદો
ओझल - ઓઝલ
घूंघट - ઘૂંઘટ
उर्दू अर्थ :
पर्दा - پردہ
घूंघट - گھونگھٹ
कोंकणी अर्थ :
पड्डो
घुंगट
परदा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा