परख

परख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जाँच, परीक्षा

परख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • test, examination
  • probation
  • judgment/judging
  • distinguishing faculty

परख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुणदोष स्थिर करने के लिये अच्छी तरह देखभाल, जाँच, परीक्षा, जैसे,— अभी उस सोने की परख हो रही है
  • गुणदोष का ठीक ठीक पता लगानेवाली द्दष्टि, गुणदोष का विवेचन करनेवाली अंतःकरण वृत्ति, कोई वस्तु भली है या बुरी यह जान लेने की शक्ति, पहचान, जैसे,—(क) तुम्हें सोने की परख नहीं है, (ख) उसे आदमी की परख नहीं है, क्रि॰ प्र॰—होना

परख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परख के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • परीक्षा, पहिचान

परख के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुण-दोष के निर्णय की दृष्टि से किसी वस्तु को देखने की क्रिया, परीक्षा

परख के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परीक्षण, परीक्षा, परखना, जाँच आजमाइश; परखने की क्रिया या भाव, वह शक्ति जिससे मनुष्य की वास्तविकता या स्थिति का आँकलन किया जाता है;

क्रिया

  • ठोक-बजाकर अन्य पद्धतियों से किसी वस्त्र के गुण-दोष जानना; कार्य-व्यवहार देखकर उसके बारे में निर्णय लेना

परख के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जाँच करने की क्रिया, परीक्षण

परख के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक

  • वस्तुस्थिति जानने की योग्यता
  • अच्छे बुरे को पहचान करना

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • प्रतीक्षा करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा