parakhnaa meaning in hindi
परखना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- प्रतीक्षा करना, इंतजार करना, आसरा देखना
- किसी व्यक्ति या वस्तु को उसके गुण-दोष के आधार पर भली-भाँति जाँचना या देखना; अच्छे-बुरे की पहचान करना
- गुणदीष स्थिर करने के लिये अच्छी तरह देखना भालना , परीक्षा करना , जाँच करना , जैसे, रत्न परखना, सोना, परखना , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना
-
किसी वस्तु, व्यक्ति आदि के गुण, दोष को जाँचना कि यह अमुक काम के योग्य है कि नहीं
उदाहरण
. इस छोटे से कार्य के जरिए मैं उसको परख रहा हूँ कि वह मेरे काम का है या नहीं । - अच्छी तरह देख भालकर गुणदोष का पता लगाना , भला और बुरा पहचानना , कोन वस्तु कैसी है यह ताड़ना , जैसे,—मैं देखते ही परख लेता हूँ कि कौन कैसा है
-
योग्यता, विशेषता, सामर्थ्य, गुण आदि जानने के लिए शोध संबंधी कार्य करना या कुछ विशेष काम करना
उदाहरण
. सोनार सोने की शुद्धता परखता है । -
इंतज़ार करना, राह देखना, मार्ग प्रतीक्षा करना, आसरा देखना, परेखना
उदाहरण
. परिखेसि मोहिं एक पखवारा। नहिं आवउँ तब जानेसि मारा। - अच्छे बुरे की पहचान करना
- ठोक-बजाकर तथा अन्य परीक्षणों द्वारा किसी चीज का गुण, दोष, महत्त्व, मान आदि जानना
- पहचानना, जाँचना, परीक्षा करना, इम्तहान करना, परखना
अकर्मक क्रिया
- परेखना (प्रतीक्षा करना)
- परखना
परखना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरखना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपरखना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to test, to examine
- to judge
अन्य भारतीय भाषाओं में परखना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
परखणा - ਪਰਖਣਾ
गुजराती अर्थ :
परखवुं - પરખવું
ओळखवुं - ઓળખવું
उर्दू अर्थ :
परखना - پرکھنا
कोंकणी अर्थ :
पारखप
परखना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा