parasnaa meaning in hindi

परसना

  • स्रोत - संस्कृत

परसना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • छूना, स्पर्श करना
  • छुलाना, स्पर्श कराना

    उदाहरण
    . साधन हीन दीन निज अध बस शिला भई मुनि नारी । गृह ते गवनि परसि पद पावन घोर ताप तें तारी ।

  • अनुभूत करना, उदा०-कछु भेदियाँ पीर हिये परसो, -घनानन्द
  • भोज्य पदार्थ किसी के सामने रखना , परोसना

    विशेष
    . इस क्रिया का प्रयोग भोजन और भोजन करनेवाले दोनों के लिये होता है । जैसे, खाना परसना, किसी को परसना ।

  • थाली या पत्तल में खाना लगाना
  • किसी वस्तु से अपना कोई अंग सटाना या लगाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा