parat meaning in bundeli
परत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पर्त, किसी सतह पर अन्य वस्तु धूल मैल आदि की सतह
परत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a layer
- fold
- tuck
- lagging
- film
- lamination
परत के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मोटाई का फैलाव जो किसी सतह के ऊपर हो , स्तर , तह
उदाहरण
. बालू की परत पर परत जमने से ये चट्टानें बनी हैं । . इसपर गीली मिट्टी की एक परत चढ़ा दो। -
लपेटी जा सकनेवाली फैलाद की वस्तुओं (जैसे, कागज, कपड़ा, चमड़ा, इत्यादि ) का इस प्रकार का मोड़ जिससे उनके भिन्न भिन्न भाग ऊपर नीचे हो जायँ , तह, क्रि॰ प्र॰—लगाना
उदाहरण
. इस कपड़े को परत लगाकर रख दो। - कपड़े, कागज़ आदि के भिन्न भिन्न भाग जो जोड़ने से नीचे ऊपर हो गए हों , तह
परत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपरत के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्तर, तह, कपड़े, कागज आदि के अलग अलग भाग जो जोड़ने से नीचे ऊपर हो गये हैं
परत के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पर्त
परत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तह, पुट
परत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तह, स्तर
Noun, Feminine
- layer, fold, crust.
परत के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
तह , स्तर , पुट
उदाहरण
. पग पग परत कर्म तम कूपहि ।
परत के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- तह, स्तर; मिट्टी या किसी अन्य वस्तु (कागज, कपड़ा अदि) की तह; (देश) पशुओं की सींग का कोपल निकल जाने का एक ऐब
परत के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- स्तर।
परत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा