परवाह

परवाह के अर्थ :

परवाह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जल की धारा, बहाव, बहता हुआ पानी
  • चिंता, फिक्र, आसरा, ख्याल

परवाह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • concern
  • care, heed

परवाह के हिंदी अर्थ

पर्वाह

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिंता, व्यग्रता खटका, आशंका

    उदाहरण
    . चित्र के से लिखे दोऊ ठाढ़े रहे कासीराम, नाहीं परावाह लोग लाख करो लरिबो ।

  • मुखिया, प्रवाहिनी, नेतृत्व करना, दे. परवा (लोक प्रयुक्त)
  • ध्यान, ख्याल, किसी बात की ओर चित्त देना
  • कोई काम (विशेषतः अनुपयुक्त या अनुचित काम) करते समय मन को होनेवाला यह औचित्यपूर्ण विचार कि इस काम से बड़ों के मान को ठेस लगेगी

    उदाहरण
    . आगरकरजी ने सुधार संबंधी विचार व्यक्त करते समय जनमत की परवाह नहीं की ।

  • आसरा, भरोसा

    उदाहरण
    . जग में गति जाहि जगत्पति की परवाह सो ताहि कहा नर की ।

  • किसी को उपेक्षित न करने का भाव
  • दुविधा, अशांति, कठिनाई तथा घबराहट से उत्पन्न मनोदशा
  • भरोसा,आसरा, देख-भाल, सावधानी, बचाव, संभालना, सहानुभूति, आवभगत

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहने का भाव

परवाह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परवाह से संबंधित मुहावरे

परवाह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विस्तार फिक्र चिन्ता, जल का स्त्रोत

परवाह के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • चिंता, ध्यान

परवाह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : १. प्रवाह , बहना; चिंता , व्यग्रता

    उदाहरण
    . परवाह हमारी न जाने कछू ।

  • आसरा , भरोसा

परवाह के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • प्रवाह, जिम्मेदारी, जवाबदारी, चिन्ता, फिक्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा