परवल

परवल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परवल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of vegetable—Trichosanthes dioeca

परवल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक लता जो टट्टियों पर चढाई जाती है और जिसके फलों की तरकारी होती है

    विशेष
    . यह सारे उत्तरीय भारत में पंजाब से लेकर बंगाल आसाम तक होती है । पूरब में पान भीटों पर परवल की बेलें चढ़ाई जाती हैं । फल चार पाँच अंगुल लंबे और दोनों सिरों की ओर पतले या नुकीले होते हैं । फलों के भीतर गूदे के बीच गोल बीजों की कई पंक्तियाँ होती हैं । परवल की तककारी पथ्य मानी जाती है और ज्वर के रोगियों को दी जाती है । वैद्यक में परवल के फल कटु, तिक्त, पाचन, दीपन, हृद्य, वृष्य, उष्ण, सारक तथा, कफ, पित्त, ज्वर दाह को हटानेवाले माने जाते हैं । जड़ विरेचक और पत्ते तिक्त और पित्तनाशक कहे गए हैं ।

    उदाहरण
    . किसान परवल के खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा है । . माँ आज परवल की सब्जी बना रही है ।

परवल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की लता जिसके फलों की तरकारी बनती है

परवल के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'परवर', किसी गोत्र के अंतर्गत प्रवर्तक मुनि
  • तेज, ऊंचा, खास कोटि या दर्जे का, बलवान

परवल के मालवी अर्थ

  • एक प्रकार की सब्जी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा