परेवा

परेवा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परेवा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pigeon
  • fast-flying bird

परेवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेज़ उड़ने वाला एक पक्षी; फ़ाख़ता; पंड़ुक पक्षी, पेड़की, फाखता
  • कबूतर

    उदाहरण
    . हारिल भई पंथ मैं सेवा । अब तोहिं पठयो कौन परेवा ।

  • कोई तेज उड़नेवाला पक्षी
  • तेज चलनेवाला पत्रवाहक, दूत, चिट्ठीरसाँ, हरकारा
  • (लाक्षणिक-अर्थ) तेज़ गति वाला पत्रवाहक या संदेशवाहक

परेवा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परेवा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

परेवा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • पक्ष की पहली तिथि

परेवा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक चिड़िया

परेवा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-पड़वा; चाँद मास के पक्ष का पहला दिन; कबूतर, कागजी परेबा-सफेद कबूतर (ने० वृ०को०)

परेवा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • फाखता ; कबूतर

    उदाहरण
    . निरखि परेवा हरखें ।

  • तेज उड़ने वाला पक्षी

पुल्लिंग

  • पत्रवाहक , हरकारा

परेवा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंडुक पक्षी, पेंडकी, कबूतर जो पत्रवाहक भी होता है, पसीना।

परेवा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा