paricchad meaning in hindi

परिच्छद

  • स्रोत - संस्कृत

परिच्छद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा जो किसी वस्तु को ढक या छिपा सके , आच्छादन , ढाकनेवाली वस्तु , पट , जैसे, लिहाफ खोल, झूल आदि
  • वस्त्र , पहनावा , पोशाक

    उदाहरण
    . आपने जो मूल्यवान् परिच्छद मुझे पहनाया है ।

  • राजचिह्न
  • राजा आदि के सब समय साथ रहनेवाले नौकर , अनुचर
  • परिजन , परिवार , कुटुंब
  • असबाब , सामान
  • प्रांत , प्रदेश

    विशेष
    . नागौद रियासत के खोह नामक गाँव में जो ताम्र- पत्र मिला है, उसमें इस शब्द का प्रयोग पाया गया है । वहाँ लिखा है—दक्षिणेन बलवर्मा परिच्छदः ।

परिच्छद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परिच्छद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा