परिग्रह

परिग्रह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परिग्रह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • possessions
  • family, retinue
  • encircling
  • engulfing
  • seizing, apprehension

परिग्रह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिग्रह, ग्रहण, लेना, दान लेना
  • पाना
  • धनादि का संग्रह
  • स्वीकार, अंगीकार, आदरपूर्वक कोई वस्तु लेना
  • स्त्री को अँगीकार करना, विवाह
  • पत्नी, स्त्री, भार्या
  • सेना का पिछला भाग
  • परिजन, परिवार, स्त्री पुत्र आदि
  • राहुग्रस्त सूर्य,
  • मुलकंद
  • शाप
  • शपथ, कसम
  • विष्णु
  • अनुग्रह, मिहरबानी
  • जैन शास्त्रों के अनुसार तीन प्रकार के गतिनिबंधन कर्म-द्रव्य-परिग्रह, भावपरिग्रह और द्रव्यभावपरिग्रह
  • कुछ विशिष्ट वस्तुएँ संग्रह न करने का व्रत
  • राष्ट्र, राज्य
  • दंड
  • गृह, मकान, घर

परिग्रह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परिग्रह के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

परिग्रह के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेना, स्वीकार करना, ग्रहण करना, चारों ओर से घेरना, धारण करना, धन आदि का संचय, किसी दी हुई वस्तु को ग्रहण करना, सेना का पिछला भाग, मंजूरी, दावा, स्वागत-सत्कार

परिग्रह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दान ; धन संग्रह ; स्वीकृति ; पाणिग्रहण ; विवाह ; परिवारीजन; उपहार में ग्रहण की जाने वाली वस्तु, ८. सूर्यग्रहण , ९. चंद्रग्रहण , १०. शपथ

परिग्रह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रदानक स्वीकृति

Noun

  • acceptance (of donation).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा