parii meaning in bagheli
परी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तेल निकालने वाली लोहे की हुकदार कटोरी
परी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a fairy, nymph
- dream girl, beautiful damsel
परी के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
फारसी की प्राचीन कथाओं के अनुसार कोहकाफ पहाड़ पर बसनेवाली कल्पित स्त्रियाँ जो आग्नेय नाम की कल्पित सृष्टि के अंतर्गत मानी गई हैं
विशेष
. इनका सारा शरीर तो मानव स्त्री का सा ही माना गया है पर विलक्षणता यह बताई गई है कि इनके दोनों कंधों पर पर होते हैं जिनके सहारे ये गगनपथ में विचरती फिरती हैं । इनकी सुंदरता, फारसी, उर्दू साहित्य में आदर्श मानी गई है, केवल बहिश्तवासिनी हूरों को ही सौंदर्य की तुलना में इनसे ऊँचा स्थान दिया गया है । फारसी, उर्दू की कविता में ये सुंदर रमणियों का उपमान बनाई गई हैं ।उदाहरण
. हेरि हिंडोरे गगन ते, परी परी सी टूटि । धरी धाय पिय बीच ही, करी खरी रस लूटि । . माँ अपने बच्चे को परियों की कहानी सुना रही है । -
परी सी सुंदर स्त्री , परम सुंदरी , अत्यंत रूपवती , निहायत खूबसूरत औरत जैसे,—उसकी सुंदरता का क्या कहना, खासी परी है
उदाहरण
. भारत में ऐश्वर्या राय जैसी परियों की कमी नहीं ।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'पली'
परी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपरी के अवधी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तेल या घी नापने का लोहे का चम्मच; यक-परी, दुइ-परी
परी के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तेल निकालने का पात्र
- परम सुंदर स्त्रियाँ जो अदृश्य होने और इच्छानुसार जहाँ चाहें वहाँ जा सकती हैं, उड़ सकती हैं, फारसी साहित्य में जिनका निवास स्थान कोहकाफ या काकेशस पर्वत माना गया है
परी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे०-नारि
परी के गढ़वाली अर्थ
परि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अप्सरा, परी
Noun, Feminine
- a fairy, nymph
परी के बुंदेली अर्थ
क्रिया
- लेटना
परी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- तेल आदि निकालने का खड़ा चम्मच
स्त्रीलिंग
- एक अत्यंत सुंदर कल्पित स्त्री, अप्सरा
परी के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- फारस देश की लोक कथाओं के अनुसार पंखोंवाली कल्पित सुंदर स्त्री; परी-सी सुंदर स्त्रियाँ, रूपसी, सुदर रमणी; स्वर्ग लोक की पाँखों वाली नर्तकी, अपसरा
परी के मैथिली अर्थ
परीब
संज्ञा
- लोककथाक अप्सरा, पाँखिबाली दिव्य सुन्दरी
- (लाक्ष)
Noun
- nymph
परी के मालवी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फारस की अनुश्रुति के अनुसार काफ पर्वत पर बसने वाली परों से वाली कल्पित परम सुन्दर स्त्री, परम रूपवती स्त्री।
परी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा