परीक्षण

परीक्षण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परीक्षण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परीक्षा की क्रिया या कार्य, देख भाल, जाँच, पड़ताल आजमाइश या इम्तहान लेने की क्रिया या कार्य, निरीक्षण, समीक्षण अथवा आलोचना

परीक्षण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परीक्षण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • act or process of examination, examining
  • test/testing
  • trial

परीक्षण के मैथिली अर्थ

Noun

  • examination.

अन्य भारतीय भाषाओं में परीक्षण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

परख - ਪਰਖ

परीखिआ - ਪਰੀਖਿਆ

गुजराती अर्थ :

परीक्षण - પરીક્ષણ

परीक्षा - પરીક્ષા

तपास - તપાસ

पारखुं - પારખું

तपासणी - તપાસણી

उर्दू अर्थ :

इम्तिहान - امتحان

आज़माइश - آزمائش

जाँच पड़ताल - جانچ پڑتال

कोंकणी अर्थ :

परिक्षण

तपास

तपासणी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा