परीछत

परीछत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परीछत के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अर्जुन के पोते और अभिमन्यु के पुत्र, एक प्रसिद्ध राजा।

परीछत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • examined
  • tested
  • tried

परीछत के हिंदी अर्थ

परीक्षित, परीच्छत, परीच्छित, परीछित

विशेषण

  • जिसकी जाँच की गई हो, जाँचा हुआ, सत्यापित, जिसका इम्तिहान लिया गया हो, कसा, तपाया हुआ
  • जिसकी आज़माइश की गई हो, प्रयोग द्वारा जिसकी जाँच की गई हो, समीक्षित, समालोचित, जिसके गुण आदि का अनुभव किया गया हो

    उदाहरण
    . परीक्षित औषध

  • जिसकी जाँच या परीक्षा की गई हो

    उदाहरण
    . यह परीक्षित यंत्र है।

  • विचारित
  • विश्वसनीय, भरोसेमंद, अच्छा
  • परीक्षा में सफल होने वाला
  • परीक्षा में सम्मिलित होने वाला, परीक्षार्थी
  • ( लाक्षणिक) अनुभूत, आज़माया हुआ
  • (व्यक्ति) जिसका परीक्षण किया जा चुका हो, जो परीक्षा में सफल उतरा हो; (वस्तु) जिसे उपयोग, व्यवहार आदि में लाकर उसके गुण-दोष आदि देखे जा चुके हों, (इग्ज़ै मिन्ड) पुं० परीक्षित्
  • परीक्षित
  • परीक्षित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्जुन के पोते और अभिमन्यु के पुत्र पांडुकुल के एक प्रसिद्ध राजा

    विशेष
    . इनकी कथा अनेक पुराणों में है। महाभारत में इनके विषय में लिखा है कि जिस समय ये अभिमन्यु की स्त्री उत्तरा के गर्भ में थे, द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा ने गर्भ में ही इनकी हत्या कर पांडुकुल का नाश करने के अभिप्राय से ऐषीक नाम के अस्त्र को उत्तरा के गर्भ में प्रेरित किया जिसका फल यह हुआ कि उत्तरा के गर्भ से परीक्षित का झुलसा हुआ मृत पिंड बाहर निकला। भगवान् कृष्णचंद्र को पांडुकुल का नामशेष हो जाना मंजूर न था, इसलिए उन्होंने अपने योगबल से मृत भ्रूण को जीवित कर दिया। परिक्षीण या विनष्ट होने से बचाए जाने के कारण इस बालक का नाम परीक्षित रखा गया। परीक्षित ने महाभारत युद्ध में कुरुदल के प्रसिद्ध महारथी कृपाचार्य से अस्त्रविद्या सीखी थी। युधिष्ठिरादि पांडव संसार भलीभाँति उदासीन हो चुके थे और तपस्या के अभिलाषी थे। अतः वे शीघ्र ही उन्हें हस्तिनापुर के सिंहासन पर बिठा द्रौपदी समेत तपस्या करने चले गए। राज्यप्राप्ति के अनंतर कहते हैं कि गंगातट पर उन्होंने तीन अश्वमेघ यज्ञ किए जिनमें अंतिम बार देवताओं ने प्रत्यक्ष आकर बलि ग्रहण किया था।

  • कंस का एक पुत्र
  • अयोध्या का एक राजा
  • अनश्व का एक पुत्र
  • अर्जुन के पौत्र तथा अभिमन्यु के पुत्र जिनको एक सर्प ने डँस लिया था

    उदाहरण
    . परीक्षित उत्तरा के गर्भ से उत्पन्न हुए थे ।


क्रिया-विशेषण

  • अवश्य ही, निश्चित रूप से

    उदाहरण
    . संकर कोप सों पाप को दास परीच्छित जाहिगो जारि कै हीयो ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'परीक्षित'

    उदाहरण
    . श्री सुखदेव कही हरिलीला । सुनी परीच्छत सब गुन सीला ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'परीक्षित'

    उदाहरण
    . परम भागवत रतन रसिक जु परीछित राजा । प्रश्न करयो रस पुष्ट करन निज सुख के काजा ।


क्रिया-विशेषण

  • देखिए : 'परीच्छित'

परीछत के बुंदेली अर्थ

परीछित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा परीक्षित

परीछत के ब्रज अर्थ

परीक्षित, परीच्छत, परीच्छित, परीक्षत

विशेषण

  • देखा-परखा या परीक्षण किया हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अभिमन्यु के पुत्र और जनमेजय के पिता

परीछत के मैथिली अर्थ

परीक्षित

विशेषण

  • जाँच किया हुआ

Adjective

  • tested

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा