parikramaa meaning in bajjika
परिकरमा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- परिक्रमा, चारो तरफ़ घूमना
परिकरमा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- revolution
- going round
परिकरमा के हिंदी अर्थ
परिक्रमा
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चारो ओर घूमना , फेरी , चक्कर , प्रदक्षिणा , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना , विशेष—किसी तीर्थस्थान या मंदिर के चारों ओर जो घूमते हैं उसे परिक्रमा कहते हैं
- किसी तीर्थ या मंदिर के चारो ओर घूमने के लिये बना हुआ मार्ग
-
किसी स्थान आदि के चारों ओर घूमने की क्रिया
उदाहरण
. पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा तीन सौ पैंसठ दिनों में पूरी करती है । - किसी स्थान, मंदिर, मूर्ति या पूजनीय व्यक्ति की परिक्रमा
- मंदिर या पवित्र स्थान आदि के चारों तरफ घूमने के लिए बना हुआ मार्ग
- किसी स्थान या वस्तु के चारों ओर घूमना या चक्कर लगाना, प्रदक्षिणा, फेरी
- मंदिर, मठ, तीर्थ आदि के चारों ओर श्रद्धा एवं भक्ति से चक्कर या फेरी लगाने की क्रिया
- किसी तीर्थ, देवता या मंदिर के चारों ओर भक्ति और श्रद्धा से तथा पुण्य की भावना से चक्कर लगाने की क्रिया, प्रदक्षिणा
- चारों ओर चक्कर लगाना या घूमना
परिकरमा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरिकरमा के कन्नौजी अर्थ
परकरमा, परकम्मा
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- परिक्रमा
परिकरमा के कुमाउँनी अर्थ
परिक्रमा
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फेरी, प्रदक्षिणा, किसी मंदिर या तीर्थ में प्रदक्षिणा करने के लिए बनवायी हुई जगह
परिकरमा के ब्रज अर्थ
परिक्रमा, परिकम्मा, परकर्मा
पुल्लिंग
- प्रदक्षिणा
- परिक्रमा , चक्कर
परिकरमा के मगही अर्थ
परकरमा
अरबी ; संज्ञा
- चारों ओर या गोलाकार घूमने की क्रिया, चक्कर, घूर्णन; देवालय, तीर्थ, तीर्थों के पूज्य स्थानों के चारों ओर चक्कर लगाकर नमन की क्रिया; इस प्रकार घूमने का बना मार्ग
परिकरमा के मैथिली अर्थ
परिक्रमा
संज्ञा
- देवताक चारू कात घुमब
Noun
- reverentially going round an idol/holy place.
परिक्रमा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा