परिमल

परिमल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परिमल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सौरभ
  • नोसि

Noun

  • iragrance.
  • snuff.

परिमल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fragrance, aroma

परिमल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुवास, उत्तम गंध, खुशबू

    उदाहरण
    . परिमल अग्र गुलाब की झरि हंस सो सुख पावहीं ।

  • वह सुगँध जो कुमकुम आदि सुगंधित पदार्थों के मले जाने से उत्पन्न हो
  • मलने का कार्य, मलना, उबटना
  • कुमकुम आदि का मलना या उबटना
  • मैथुन, सहवास, संभोग
  • दाग, धब्बा, चिह्न
  • पंडितों का समुदाय

परिमल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परिमल के कुमाउँनी अर्थ

परिमिल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कच्चे धान को कूटकर उसके चावलों से बना और सौंधा भुना हुआ एक खाद्य; खीले का एक प्रकार जो खीले से मुलायम तथा स्वादिष्ट होता है, हरे खाजा

परिमल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सुगंध , खुशबू ; उबटन मलना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा