परिपाक

परिपाक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परिपाक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (achievement of) perfection
  • complete assimilation
  • maturity, maturing

परिपाक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पकने का भाव, पकना या पकाया जाना
  • पचने का भाव, पचना, पचाया जाना
  • प्रौढता, पूर्णता, परिणति (बुद्धि अनुभव आदि के लिये)
  • बहुदर्शिता, तजुर्बेकारी
  • कुशलता, निपुणता, प्रवीणता, उस्तादी
  • कर्मफल, विपाक, परिणाम, फल, नतीजा

परिपाक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नीक-जकाँ पचनाइ, चिर अनुभवसँ प्रवीणता-प्राप्ति
  • परिणति

Noun

  • maturity.
  • consequence.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा