परिषद्

परिषद् के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परिषद् के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विद्वत्सभा

Noun

  • council.

परिषद् के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a council
  • an association
  • hence परिषदीय pertaining to or related with a council/an association

परिषद् के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्राचीन काल की विद्बान् ब्राह्मणों की वह सभा जिसे राजा समय समय पर राजनीति, धर्मशास्त्र आदि के किसी विषय पर व्यवस्था देने के लिये आवाहित किया करता था और जिसका निर्णय सर्वमान्य होता था
  • सभा, मजलिस
  • समूह, समाज, भीड़
  • विद्याप्राप्ति का केंद्र

    उदाहरण
    . वृहदारणयक उपनिषद् के परिषदों का उल्लेख है जो विद्यापीठ थे और जिनमें बहुत से छात्र इकट्ठे होते थे ।

परिषद् के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में परिषद् के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

परीशद - ਪਰੀਸ਼ਦ

कौंसल - ਕੌਂਸਲ

गुजराती अर्थ :

परिषद् - પરિષદ્

काउन्सिल - કાઉન્સિલ

सभा - સભા

उर्दू अर्थ :

कौंसिल - کونسل

मज्लिस - مجلس

कोंकणी अर्थ :

सल्लागार समिती

प्रशासकीय समिती

सभा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा