परिताप

परिताप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परिताप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • heat
  • affliction
  • anguish

परिताप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अत्यंत जलन, गरमी, आंच, ताव
  • दु:ख, क्लेश, पीड़ा, व्यथा, दर्द, तकलीफ
  • मान- सिक दु:ख या क्लेश, संताप, मनस्ताप, क्षोभ, उद्वेग, रंज
  • पश्चात्ताप, पछतावा

    उदाहरण
    . अपने समय के नष्ट होने का परिताप होता है ।

  • भय, डर
  • कंप, कँपकँपी
  • एक विशेष नरक का नाम

परिताप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परिताप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुःख सन्ताप

परिताप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • व्यथा: सन्ताप

Noun

  • anguish.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा