परिवर्तन

परिवर्तन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परिवर्तन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घुमाव, फेरा, चक्कर, आवर्तन
  • दो वस्तुओं का परस्पर अदल-बदल, अदला-बदली, हेरफेर, विनिमय, तबादला
  • जो किसी वस्तु के बदले में लिया या दिया जाए, बदल
  • बदलने या बदल जाने की क्रिया या भाव, दशांतर, विषयांतर, रूपांतर, तबदीली

    उदाहरण
    . परिवर्तन ही यदि उन्नति है तो हम बढ़ते जाते हैं।

  • किसी काल या युग की समाप्ति
  • (खगोल-विज्ञान) मध्यमान गति का व्यतिक्रम या किसी ग्रह या उपग्रह का कक्ष से विचलन

    उदाहरण
    . चंद्रमा के परिवर्तन का सीधा प्रभाव धरती पर पड़ता है ।

  • वह अंतर या बदलाव जो आमतौर पर आनन्ददायक हो
  • एक को छोड़कर उसकी जगह दूसरा ग्रहण करने की क्रिया
  • इधर-उधर घूमना-फिरना
  • चक्कर या फेरा लगाना

परिवर्तन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परिवर्तन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

परिवर्तन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • change
  • alteration
  • variation
  • interchange

परिवर्तन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बदलब, अन्यथा होएब

Noun

  • change, alteration

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा