parjaataa meaning in hindi

परजाता

  • स्रोत - संस्कृत

परजाता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मझोले आकार का एक पेड़ जो भारतवर्ष में प्रायः सर्वत्र होता है, हरसिंगार

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ पाँच छह अँगुल लंबी और चार अंगुल चौड़ी होती हैं। ये आगे की ओर बहुत नुकीली होती हैं और इनके किनारे नीम की पत्ती के किनारों की तरह कुछ-कुछ कटावदार होते हैं। यह पेड़ फूलों के लिए लगाया जाता है जो गुच्छों में लगते हैं। फूल छोटे-छोटे और डाँड़ीदार होते हैं। डाँड़ी का रंग लाल या नारंगी और दलों का रंग सफे़द होता है। सूखी हूई डाँड़ियों को उबालकर पीला रंग निकाला जाता है। परजाता शरद ऋतु में फूलता है। फूल बराबर झड़ते रहते हैं, पेड़ में कम ठहरते हैं। पत्तियाँ दवा के काम आती हैं और बहुत गरम होती हैं। ज्वर में प्रायः लोग परजाते की पत्ती देते हैं। इसे हरसिंगार भी कहते हैं।

  • हरसिंगार का फूल, पारिजात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा