परिजन

परिजन के अर्थ :

परिजन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भरण-पोषण के लिए आश्रित लोग, स्त्री, पुत्र, दास आदि लोग जिनका कोई प्रतिपालन करें, राजा आदि के साथ-साथ चलने वाले लोग, अनुचरण

परिजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • kin, family, relatives
  • belonging to others
  • not cur own (people)
  • body of dependents, kith and kin

परिजन के हिंदी अर्थ

परजन

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'परिजन'

    उदाहरण
    . पाग मिरजई पहिनि, टेकि मसनद परजन पर ।

  • स्वजन का उलटा, जो आत्मीय न हो
  • अपने कुटुम्ब या समाज से बाहर का व्यक्ति

    उदाहरण
    . परजनों का भी आदर करना चाहिए ।

  • अपने कुल के लोग
  • अनुगामी और अनुचर वर्ग
  • परिवार के सदस्य, जैसे- पत्नी, पुत्र आदि
  • भरण-पोषण के लिए आश्रित लोग
  • राजा के साथ चलने वाले लोग
  • साथ रहने वाले लोग
  • परिजन
  • परिवार के सदस्य, भरण-पोषण के लिए आश्रित लोग, नज़दीकी संबंधी, रिश्तेदार

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • डेढ़ दो हाथ ऊँचा एक प्रकार का पौधा जो राजपूताने, पंजाब और अफगानिस्तान की जोती बोई हुई भूमि में प्रायः पाया जाता है, इसमें पीले रंग के बहुत छोटे छोटे फूल लगते है

परिजन के अवधी अर्थ

परजन

संज्ञा

  • दूसरा व्यक्ति बाहरी मनुष्य; "परजन, पुरजन, परिजन।"

परिजन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • परिवारक लोक आ नोकर-चाकर

Noun

  • retinue; kith and kin.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा