parkiiyaa meaning in maithili
परकीया के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह विवाहित स्त्री जो किसी अन्य पुरुष से प्रेम करे
Noun, Feminine
- beloved married to else
परकीया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- (in traditional Indian Poetics) one of the three types of heroines (viz. स्वकीया, परकीया, सामान्या)—an adulteress, a woman carrying on a love affair out of wedlock
- (a) devoted to another (person), adulterous
परकीया के हिंदी अर्थ
परकिया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पति के अतिरिक्त पर-पुरुष की प्रेमपात्रा या पर-पुरुष से प्रीति संबंध रखने वाली स्त्री
विशेष
. परकीया दो प्रकार की कही गई हैं। अनूढ़ा (अविवाहित) और ऊढा (विवाहित)। स्वेच्छापूर्वक पर-पुरुष से प्रेम करने वाली परकीया को 'उदुबुद्धा' और पर-पुरुष की चतुराई या प्रयत्न से उसके प्रेम में फँसने वाली को 'उद्बो-धिता' कहते हैं। परकीया के छह और भेद किए गए हैं— गुप्ता, विदग्धा, लक्षिता, कुलटा, अनुशयाना और मुदिता। - (साहित्य) वह नायिका जो पर-पुरुष से प्रेम करती और अपने पति की अवहेलना करती हो, नायिकाओं के दो प्रधान भेदों में से एक
परकीया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरकीया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपरकीया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुप्त रूप से पर परूष से प्रेम करने वाली नायिका
परकीया के ब्रज अर्थ
परिकीया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- साहित्य में वह नायिका जो पर-पुरुष में अनुरक्त रहती है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा