parmaa meaning in braj
परमा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
बहुत बढ़ी चढ़ी छवि, अति शोभा; अधिकता
उदाहरण
. यह सुनि के परमात । . यह सुनि के परमात ।
स्त्रीलिंग
- दे० 'परम'
अकर्मक क्रिया
- अत्यधिक प्रसन्न होना
परमा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चेतना, ज्ञान, यथार्थबोध
- चव्य
-
शोभा , छवि , खूबसूरती
विशेष
. यह प्रयोग 'अमरकोश' के 'सुषमा परमा शोभा' में 'परमा' विशेषण को पर्याय समझने के कारण चल पड़ा है ।उदाहरण
. बानी मधुरी बास बन परमा परम बिसाल । -
सीमा, इयता
उदाहरण
. जग की विभूतियों को छानकर, एक तीखे घूँट ही में पानकर, लाख लाख प्राणियों के जीवन की गरिमा, हाय उस सुमन की छोटी सी परिमा । - शुद्ध बोध, यथार्थ ज्ञान, जहाँ जैसी बात है वहाँ वैसा अनुभव (न्याय)
- नींव
- माप
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक रोग जिसमें मूत्र के साथ या उसके मार्ग से शरीर की शुक्र आदि धातुएँ निकलती रहती हैं, प्रमेह रोग
परमा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरमा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शोभा
परमा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- परिका, प्रतिपदा, पखवाड़े की पहली तिथी
परमा के मालवी अर्थ
- दूर।
परमा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा