परमा

परमा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परमा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शोभा

परमा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चेतना, ज्ञान, यथार्थबोध
  • चव्य
  • शोभा , छवि , खूबसूरती

    विशेष
    . यह प्रयोग 'अमरकोश' के 'सुषमा परमा शोभा' में 'परमा' विशेषण को पर्याय समझने के कारण चल पड़ा है ।

    उदाहरण
    . बानी मधुरी बास बन परमा परम बिसाल ।

  • सीमा, इयता

    उदाहरण
    . जग की विभूतियों को छानकर, एक तीखे घूँट ही में पानकर, लाख लाख प्राणियों के जीवन की गरिमा, हाय उस सुमन की छोटी सी परिमा ।

  • शुद्ध बोध, यथार्थ ज्ञान, जहाँ जैसी बात है वहाँ वैसा अनुभव (न्याय)
  • नींव
  • माप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रोग जिसमें मूत्र के साथ या उसके मार्ग से शरीर की शुक्र आदि धातुएँ निकलती रहती हैं, प्रमेह रोग

परमा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परमा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परिका, प्रतिपदा, पखवाड़े की पहली तिथी

परमा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बहुत बढ़ी चढ़ी छवि, अति शोभा; अधिकता

    उदाहरण
    . यह सुनि के परमात । . यह सुनि के परमात ।


स्त्रीलिंग

  • दे० 'परम'

अकर्मक क्रिया

  • अत्यधिक प्रसन्न होना

परमा के मालवी अर्थ

  • दूर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा