parmaaNu meaning in braj
परमाणु के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- अत्यंत सूक्ष्म अणु ; विज्ञान में किसी तत्व का वह छोटा टुकड़ा, जिसके खंड न हो सकते हों
- दे० 'परम'
परमाणु के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an atom
परमाणु के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अत्यंत सूक्ष्म अणु , पृथ्वी, जल, तेज और वायु इस चार भूतों का वह छोटे से छोटा भाग जिसके फिर विभाग नहीं हो सकते
विशेष
. वैशेषिक में चार भूतों के चार तरह के परमाणु माने हैं—पृथ्वी परमाणु, जल परमाणु, तेज परमाणु और वायु- परमाणु । पाँचवाँ भूत आकाश विभु है । इससे उसके टुकड़े नहीं हो सकते । परमाणु इसलिये मानने पड़े हैं कि जितने पदार्थ देखने में आते हैं सब छोटे छोटे टुकड़ों से बने हैं । इन टुकड़ों में से किसी एक को लेकर हम बराबर टुकड़े करते जायँ तो अंत में ऐसे टुकड़े होंगे जो हमें दिखाई न पड़ेंगे । किसी छेद से आती हुई सूर्य की किरणों में जो छोटे छोटे कण दिखाई पड़ते हैं उनके टुकड़े करने से अणु होंगे । ये अणु भी जिन सूक्ष्मतिसूक्ष्म कणों से मिलकर बने होंगे उन्हीं का नाम परमाणु रखा गया है । न्याय और वैशेषिक के मत से इन्हीं परमाणुओं के संयोग से पृथ्वी आदि द्रव्यों की उत्पत्ति हुई है जिसका क्रम प्रशस्तपाद भाष्य में इस प्रकार लिखा गाय हैं ।उदाहरण
. परमाणु किसी भी तत्व का सबसे छोटा भाग है ।
परमाणु के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरमाणु के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपरमाणु के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एटम
Noun
- atom.
परमाणु के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अत्यन्त सूक्ष्म भाग।
अन्य भारतीय भाषाओं में परमाणु के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
परमाणु - ਪਰਮਾਣੁ
गुजराती अर्थ :
परमाणु - પરમાણુ
उर्दू अर्थ :
ऐटम - ایٹم
कोंकणी अर्थ :
परमाणू
परमाणु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा