परमल

परमल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - परिमल

परमल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परवल, एक प्रसिद्ध लता और उसका फल जिसकी तरकारी बनती है

परमल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्वार या गेहूँ का एक प्रकार का भुना हुआ दाना या चबेना

    विशेष
    . इसे बनाने के लिये पहले ज्वार को भिगोकर कूटते हैं । और फिर भाड़ में भून लेते हैं ।

    उदाहरण
    . बच्चे परमल फाँक रहे हैं ।

  • देखिए : 'परिमल'

    उदाहरण
    . अरँड बंस लागैं नहीं गुरु चंदन की बास । रीते रहे गठीले पोले रज्जब परमल पास ।

  • सुगंधित वस्तु
  • अच्छी गन्ध या महक
  • स्त्री आदि के साथ पुरुष आदि का समागम
  • अच्छी तरह मलना

परमल के कुमाउँनी अर्थ

परिमल, परिमिल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कच्चे धान को कूटकर उसके चावलों से बना और सौंधा भुना हुआ एक खाद्य; खीले का एक प्रकार जो खीले से मुलायम तथा स्वादिष्ट होता है, हरे खाजा

परमल के ब्रज अर्थ

परमल्ल

पुल्लिंग

  • चबेना विशेष जो ज्वार और गेहूँ से बनाया जाता है
  • देखिए : 'परिमल'

परमल के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सुगन्ध, मनोहर खुशबू।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा