पर्णकुटी

पर्णकुटी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पर्णकुटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a bower, hut made up of leaves

पर्णकुटी के हिंदी अर्थ

परनकुटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • केवल पत्तों की बनी हुई कुटी, पर्णशला, तृणकुटी

    उदाहरण
    . परनकुटी छावन चहौ महि देव तुम बलराई हो।

  • पत्तों से बनाई गई छाजन वाली झोपड़ी

    उदाहरण
    . प्राचीन काल में मुनि, तपस्वी आदि जंगल में पर्णकुटी बनाकर रहते थे।

पर्णकुटी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पर्णकुटी के ब्रज अर्थ

परनकुटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्तों से पाटी या छायी गई कुटी

पर्णकुटी के मैथिली अर्थ

पर्ण-कुटी

संज्ञा

  • खढ़-पातक घर, खोपड़ि जाहिमे सन्त-संन्यासी रहैत छथि

Noun

  • bower.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा