परशु

परशु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परशु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक अस्त्र जिसमें एक डंडे के सिरे पर एक अर्धचंद्राकार लोहे का फल लगा रहता है, एक प्रकार की कुल्हाड़ी जो पहले लड़ाई में काम आती थी, तवर, भलुवा

परशु के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a battle axe

परशु के गढ़वाली अर्थ

  • कुल्हाड़ी नुमा अस्त्र, परशुराम का प्रधान शस्त्र
  • hatchet,battle-axe.

परशु के ब्रज अर्थ

परसु

पुल्लिंग

  • एक प्रकार का कुल्हाड़ा , फरसा , भलुआ

परशु के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फरसा, कुठार, कुड़हरि; गड़ाँस

Noun

  • axe.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा