परुआ

परुआ के अर्थ :

परुआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की जमीन, मिट्टी

विशेषण

  • कामचोर

परुआ के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेइज्जती या अपमान का बदला

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'पड़िया'

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की भूमि (बुंदेलखंड)

हिंदी ; विशेषण

  • पड़ जानेवाला, गिर जानेवाला, कामचोर, जैसे, बैल आदि
  • पड़ा हुई, गिरा हुआ, जैसे, द्रव्य

परुआ के अवधी अर्थ

परुवा

विशेषण

  • पड़ा हुआ (माल), परुवा-पाइब, पड़ा हुआ (माल) पा जाना

परुआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जो काम के समय जमीन पर लेट जाता है; जमीन पर पसर जाने वाला मोटा-ताजा पर अत्यंत आलसी बैल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा