परुष

परुष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - परुख

परुष के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कठोर, कर्कश ; नीरस

पुल्लिंग

  • फालसा; बाण , तोर ; सरकंडा ; कठोर वचन

परुष के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • (वचन, वस्तु या व्यक्ति) जो गुण, प्रकृति, स्वभाव आदि की दृष्टि से कड़ा, रुक्ष तथा मृदुता-हीन हो, कठोर, कड़ा, कर्कश, सख्त, अत्यंत रूखा या रसहीन
  • अप्रिय लगनेवाला, बुरा लगनेवाला, जिसका ग्रहण दुःखदायक हो (शब्द, वचन, उक्ति या इनके पर्यायों के साथ)
  • निष्ठुर, निर्दय, न पिघलनेवाला
  • नीरस; रसहीन
  • जो भावुक न हो; कठोर हृदयवाला
  • तीव्र, तीखा, उग्र, तीक्ष्ण, उग्रतायुक्त, जैसे, वायु , मलिन, पंकिल, गंदा
  • पीन, पीवर, स्थूल
  • गंदा
  • धब्बेदार, चितकबरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीली कटसरैया
  • फालसा
  • खरदूषण का एक सेनापति
  • तीर , बाण
  • सरकंडा , सरपत
  • परुष वचन , कठोर बात , लगनेवाली या अप्रिय बात , यौ॰—परुषवचन = कठोर, अप्रिय या कटु लगनेवाली बात , परुषात्तर, परुषाक्षेप = किसी मत या वाद के खंडन में कठोर- कटु शब्दों का प्रयोग , परुषेतर , परुषोक्ति = दे॰ 'परुष- वचन'

परुष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परुष के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कठोर, कटु (वचन)|

Adjective

  • harsh.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा