parushaa meaning in hindi

परुषा

परुषा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परुषा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साहित्य में शब्द-योजना की एक विशिष्ट प्रणाली जिसमें ट वर्गीय, द्वित्व, संयुक्त, रेफ, श, ष आदि वर्गों तथा लंबे समासों की अधिकता होती है

    विशेष
    . वीर, रौद्र और भयानक रसों की कविता इस वृत्ति में अच्छी बनती है, अर्थात् इस वृत्ति में इन रसों की कविता करने से रस का अच्छा परिपाक होता है।

    उदाहरण
    . मुंड कटत, कहुँ रुंड नटत कहुँ सुंड पटत घन, गिद्ध लसत कहुँ सिद्ध हँसत सुख वृद्धि रसत मन, भूत फिरत करि बूत भिरत, सुर दूत विरत तहँ, चंडनचतगन मंडि रतन धुनि डंडि मचत जँह, इमि ठानि घोर घमसान अति 'भूषण' तेज कियो अटल, सिवराज साहि सुव खग्गबल दलि अडोल बहलोल दल। . वक्र वक्तृ करि, पुच्छ करि रुष्ट ऋच्छ कपि गुच्छ, सुभट ठट्ट घन घट्ठ सम मर्दहिं रचछन तुच्छ।

  • रावी नदी
  • फालसा

परुषा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • साहित्य में शब्द योजना की एक विशिष्ट प्रणाली, जिसमें ट वर्गीय, द्वित्व, संयुक्त, रेफ, श, ष आदि वर्णों तथा लंबे समासों की अधिकता होती है

    उदाहरण
    . गोड़ी परुषा ओज में, बिजक रचन सबाद ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा