parvaanaa meaning in awadhi
परवाना के अवधी अर्थ
संज्ञा
- आज्ञापत्र
परवाना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a warrant, an order
- a moth
- (fig.) a dedicated lover
परवाना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी अदालत या न्यायिक अधिकारी द्वारा जारी वह पत्र या कानूनी दस्तावेज़ जिसके द्वारा किसी को कोई आज्ञा या आदेश दिया जाता हो, आज्ञापत्र, आदेशपत्र
- एक प्रकार का पंखदार कीट, फतिंगा , पंखी , पतंग
- आसक्त; मुग्ध; किसी पर स्वयं को बलिदान कर देने वाला व्यक्ति, वह जो आसक्त हो , आशिक
- कुत्ते के बराबर एक जंतु जो सिंह के सिंह आगे आगे चलता है
परवाना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपरवाना के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
पतिंगा
उदाहरण
. वासन चकित सो परवानो परो सो है ।
परवाना के मगही अर्थ
संज्ञा
- आज्ञापत्र, फतिंगा
परवाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा