पर्याप्त

पर्याप्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पर्याप्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • enough, sufficient
  • ample, adequate
  • hence पर्याप्तता (nf)

पर्याप्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पूरा, काफ़ी, यथेष्ट
  • प्राप्त, मिला हुआ
  • जिसमें शक्ति हो, शक्तिसंपन्न
  • जिसमें सामर्थ्य हो, समर्थ
  • परिमित
  • जितना चाहिए उतना या जितना होना चाहिए उतना, अभीष्ट, आवश्यकतानुकूल

    उदाहरण
    . सौ लोगों के लिए पर्याप्त भोजन बनाइए।

  • समग्र, पूर्ण
  • उचित, योग्य, लायक़
  • समाप्त, अवसित
  • विस्तीर्ण, विस्तृत, बड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तृप्ति, संतोष
  • शक्ति
  • सामर्थ्य
  • योग्यता
  • यथेष्ट होने का भाव, प्रचुरता

पर्याप्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पर्याप्त के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-परात

पर्याप्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मात्रामे अपेक्षाक अनुरूप

Adjective

  • sufficient, ample.

अन्य भारतीय भाषाओं में पर्याप्त के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

काफी ज़रूरी ओतिरो - ਕਾਫੀ ਜ਼ਰੂਰੀ ਓਤਿਰੋ

गुजराती अर्थ :

पर्याप्त - પર્યાપ્ત

पूरतुं - પૂરતું

संपूर्ण - સંપૂર્ણ

उर्दू अर्थ :

काफ़ी - کافی

कोंकणी अर्थ :

जायतितले

पर्याप्त के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा