पसर

पसर के अर्थ :

पसर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फैलाव, फैलना, अंजुलि।

पसर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see पसा

पसर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गहरी की हुई हथेली, एक हथेली को सुकोड़ने से बना हुआ गड्ढा, करतलपुट, आधी अंजली, जैसे,—इस भिखभंगे को पसर भर आटा दे दो
  • विस्तार, प्रसार, फैलाव

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं के चरने का मैदान; चरागाह
  • एक प्रकार के गीत जो पशु चराते समय गाए जाते है
  • रात के समय पशुओं को चराने का काम , क्रि॰ प्र॰—चराना
  • विस्तार; फैलाव
  • आक्रमण , घावा , चढ़ाई
  • आक्रमण; धावा; चढ़ाई

पसर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पसर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फैलाव, गहरी की हुई हथेली, ऑधी, अंजली, विस्तार

पसर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • फैली हुई हथेली (में जितना आ सके); यक-पसर, दुई-पसर भर

पसर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधी अंजलि

पसर के कुमाउँनी अर्थ

  • सोना, नोंद निकालना, लेट जाना, पसेला, सीधा

पसर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं का मैथुन

Noun, Masculine

  • sexual intercourse of animals.

पसर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक गदेली भर अनाज की मात्रा

पसर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विस्तार, प्रसार, फैलाव, रात के समय पशुओं को चराने का काम, आक्रमण, चढ़ाई

पसर के ब्रज अर्थ

पसा

अकर्मक क्रिया

  • आगे की ओर बढ़ना, फैलना
  • अधिक जगह घेरते हुये बैठना या लेटना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रात के समय पशुओं को चराने की क्रिया
  • चरागाह ; आक्रमण , चढ़ाई

    उदाहरण
    . पहिली पसर रनेही टूट्यो ।

  • अंजलि ; विस्तार , फैलाव ; मुट्ठी

पसर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • तलहथी और उंगलियों को मिलाकर गहरा करने पर बना स्थान, अजलि, लप; विस्तार, प्रसार

पसर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सूर्योदयसँ पूर्वक समय जखन चरएबाक हेतु महिसि खोलल जाइत अछि

संज्ञा

  • आधा आँजुर (अन्नक मात्रा)

Noun

  • early morning hour when buffaloes are let out to graze.

Noun

  • a measure of foodgrains, half a palmful.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा