पसेव

पसेव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पसेव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह द्रव पदार्थ जो किसी पदार्थ के पसीजने पर निकले, किसी चीज में से रसकर निकला हुआ जल
  • पसीना

    उदाहरण
    . तनु पसेव पसाहनि भासलि, पुलक तइसन जागु ।

  • वह तरल पदार्थ जो कच्ची अफीम को सुखाने के समय उसमें से निकलता है, इस अंश के निकल जाने पर अफीम सूख जाती और खराब नहीं होती

पसेव के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पसीना

पसेव के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पानी जो किसी वस्तु के पसीजने से उसमें से निकलना है, जलांश, पसीना; भशेप, पेड़ों की छाया के नीचे नम भूमि

पसेव के ब्रज अर्थ

  • प्रस्वेद , पसीना

पुल्लिंग

  • कच्ची अफीम को सुखाने के समय उसमें से निकलने वाला तरल पदार्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा