पशु

पशु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पशु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लांगूलविशिष्ट चतुष्पद जंतु , चार पैरों से चलनेवाला कोई जंतु जिसके शरीर का भार खड़े होने पर पैरों पर रहता हो , रेंगनेवाले, उड़नेवाले, जल में रहनेवाले जीवों तथा मनुष्यों को छोड़ कोई जानवर , जैसे, कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा, ऊँट, बैल, हाथी, हिरन, गीदड़, लोमड़ी, बंदर इत्यादि

    विशेष
    . भाषारत्न में लोम और लांगूल (रोएँ और पूँछ) वाले जंतु पशु कहे गए हैं । अमरकोश में पशु शब्द के अंतर्गत इन जंतुओं के नाम आए हैं— सिह, बाघ, लकड़बग्घा (चरग), सूअर, बंदर, भालू, गैंड़ा, भैसा, गीदड़, बिल्ली, गोह, साही, हिरन (सब जाति के), सुरागाय, नीलगाय, खरहा, गंधबिलाव, बैल, ऊँट, बकरा, मेढा, गदहा, हाथी और घोड़ा । इन नामों में गोह भी है जो सरीसृप या रेंगनेवाला है । पर साधारणतः छिपकली, गिरगिट आदि को पशु नहीं कहते ।

  • जीवमात्र , प्राणी

    विशेष
    . शैव दर्शन और पाशुपत दर्शन में 'पशु' जीवमात्रा की संज्ञा मानी गई है।

  • देवता
  • प्रथम
  • यज्ञ
  • यज्ञ उड़ुंबर
  • बलि- पशु
  • सदसद्विवेक से रहित व्यक्ति , मुर्ख
  • छाग , बकरा

पशु के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an animal
  • beast
  • cattle
  • a savage brute

पशु के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जानवर, चौपाया

पशु के गढ़वाली अर्थ

जीव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार पैरों और पूंछ से युक्त जानवर, चौपाया

Noun, Masculine

  • animal, beast, cattle.

पशु के ब्रज अर्थ

पशू

पुल्लिंग

  • चौपाया , जानवर

पशु के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चतुष्पद स्तनपायी जन्तु
  • विशेषतः, बाहबा योग्य पाड़ी

Noun

  • beast.
  • animal, cattle, spl she buffalo nearing maturity (usually pronounced as paus).

पशु के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जानवर, चौपाया।

अन्य भारतीय भाषाओं में पशु के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

जानवर - جانور

पंजाबी अर्थ :

पशू - ਪਸ਼ੂ

गुजराती अर्थ :

पशु - પશુ

जानवर - જાનવર

कोंकणी अर्थ :

जनावर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा