pasiinaa meaning in angika
पसीना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर से पानी निकलना, श्रमवारि, घाम, स्वेद
पसीना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- sweat, perspiration
पसीना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर में मिला हुआ जल जो अधिक परिश्रम करने अथवा गरमी लगने पर सारे शरीर से निकलने लगता है । प्रस्वेद । स्वेद । श्रमवारि । विशेष—पसीना केवल स्तनपायी जीवों को होता है । ऐसे जीवों के सारे शरीर में त्वचा के नीचे छोटी छोटी ग्रंथियाँ होती हैं जिनमें से रोमकूपों में से होकर जलकणों के रूप में पसीना निकलता है । रासायनिक विश्लेषण से सिद्ध होता है कि पसीने में प्रायः वे ही पदार्थ होते हैं जो मूत्र में होते हैं । परंतु वे पदार्थ बहुत ही थोड़ी मात्रा में होते हैं , पसीने में मुख्यतः कई प्रकार के क्षार, कुछ चर्बी और कुछ प्रोटीन (शरीरधातु) होती है , ग्रीष्मऋतु में व्यायाम मा अधिक परिश्रम करने पर, शरीर में अधिक गरमी के पहुँचने पर या लज्जा, भय, क्रोध, आदि गरहे आवेगों के समय अथवा अधिक पानी पीने पर बहुत पसीना होता है , इसके अतिरिक्त जब मूत्र कम आता है तब भी पसीना अधिक होता है , औषधों के द्वारा अधिक पसीना लाकर कई रोगों की चिकित्सा भी की जाती है , शरीर स्वस्थ रहने की दशा में जो पसीना आता है, उसका न तो कोई रंग होता है और न उसमें कोई दुर्गंध होती है , परंतु शरीर में किसी भी प्रकार का रोग हो जाने पर उसमें से दुर्गंध निकलने लगती हैं , क्रि॰ प्र॰—आना , —छूटना , —निकलना , —होना
पसीना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपसीना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपसीना से संबंधित मुहावरे
पसीना के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पसीना
पसीना के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह पानी जो श्रम करने या गरमी लगने से शरीर में से निकलता है, श्रमजल
पसीना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्रमजल, परिश्रम या गर्मी के कारण रोम कूपों से निकलने वाला शरीर का अन्तर्जल,
पसीना के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- गरमी या परिश्रम के कारण शरीर से निकलने वाला पानी , स्वेद
पसीना के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'पसेना', पसुली, पसुरी-संज्ञा. पासी का ताड़-खजूर छेवने का धारदार हँसिया; काटने का बिना दाँतों का औजा
अन्य भारतीय भाषाओं में पसीना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पसीना - ਪਸੀਨਾ
मुड़का - ਮੁੜਕਾ
गुजराती अर्थ :
परसेवो - પરસેવો
पसीनो - પસીનો
प्रस्वेद - પ્રસ્વેદ
उर्दू अर्थ :
पसीना - پسینہ
कोंकणी अर्थ :
हूम
घाम
पसीना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा