पस्त

पस्त के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पस्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • wearied, weary, worn out, defeated, dejected

पस्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो हार गया हो, हारा हुआ
  • ऊर्जा रहित, निष्क्रिय, थका हुआ
  • दबा हुआ

    उदाहरण
    . किसी तरह यह कमबख्त हाथ आता तो और राजपूत खुदब खुद पस्त हो जाते ।

  • तुच्छ, हीन, मंद, धीमा, पिछड़ा, निम्न , अधम
  • छोटा , लघु

पस्त के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पस्त के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • थका हुआ; नष्ट करब, जीत लेना

पस्त के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • नीच, छोटा, तुच्छ, हारा हुआ, शिथिल, परेशान, दुःख में रहना

पस्त के गढ़वाली अर्थ

पश्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थका हुआ, त्रस्त, हारा हुआ

Noun, Masculine

  • tired, weary.

पस्त के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • परास्त, हार माना हुआ, किं कर्त्तव्यता की स्थिति को प्राप्त, थका हुआ

पस्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • धसल; धराशयी, परास्त

Adjective

  • depressed.

पस्त के मालवी अर्थ

विशेषण

  • हिम्मत हारा हुआ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा