paTaa meaning in bagheli
पटा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का पीढ़ा, बैठने का काष्ठ पात्र
पटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a scimitar
- cudgel
- seating plank or board
पटा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
अधिकारपत्र, सनद, पट्टा
उदाहरण
. सतगुरु साह साध सौदागर भक्ति पटो लिखवइयो हो । . विधि के कर को जो पटो लिखि पायो । -
प्रायः दो हाथ लंबी किर्च के आकार की लोहे की फट्टी जिससे तलवार की काट और बचाव सीखे जाते हैं
उदाहरण
. पटा पवड़िया ना लहै, पटा लहै कोई सूर । -
बैठने के लिए काठ, धातु आदि का छोटा और ऊँचा आसन, पीढ़ा, पटरा
उदाहरण
. चौकी पीढ़ी पटा झारी पनिगह, पलइठि तेआए आसन । - (पट की तरह समतल होने के कारण) गंडस्थल , जैसे, कनपटा, कनपटी
-
पगड़ी या कलँगी की तरह का एक भूषण जो पहले राजाओं द्वारा किसी विशिष्ट कार्य में, सफलता प्राप्त करने या श्रेष्ठ वीरता- प्रदर्शन पर सामंतों को दिया जाता था
उदाहरण
. सिर पटा छाप लोहान होइ । लग्गें सु सरह सय पाइ लोइ । - कपड़ा; वस्त्र
-
लोहे की वह पट्टी जिससे लोग तलवार का वार करना और उससे बचाव करना सीखते हैं
उदाहरण
. वह अपना पटा लेकर पटेबाज के पास गया ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
लेन देन, क्रय विक्रय, सौदा
उदाहरण
. मन के हटा में पुनि प्रेम को पटा भयो ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चौड़ी लकीर, धारी
- लगाम की मुहरी
- चटाई
- देखिए : 'पट्टा'
पटा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपटा से संबंधित मुहावरे
पटा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चटाई,लंबी धारी, लोहे का एक हथियार जिसे खेल में भांजते हैं
पटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीढ़ा, चकला. 2. तलवार के आकार का लोहे का हथियार जिसे खेल बगैरह में भाँजते हैं
पटा के बुंदेली अर्थ
पटी
विशेषण, स्त्रीलिंग
- आपस में वस्तुओं का बदलना
संज्ञा, पुल्लिंग
- सीधी लचीली तलवार, एक ही उपजाति के अर्न्तगत वह समूह जिसमें आपसी खानपान का चलन हो, लकड़ी का पटिया जो आसन के काम आता है, पीढ़ा
पटा के ब्रज अर्थ
पट्टा, पटरा
पुल्लिंग
- वस्त्र ; दुपट्टा ; पगड़ी
पुल्लिंग
- पीढ़ा , पटा; अधिकार-पत्र
सकर्मक क्रिया
- गड्ढा भराना
अकर्मक क्रिया
- पाटा जाना; घटना
पटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा