पटाक

पटाक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पटाक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • report of a cracking sound

पटाक के हिंदी अर्थ

  • किसी भारी वस्तु के गिरने अथवा किसी वस्तु पर कठोर आघात करने से उत्पन्न शब्द, पट की आवाज़, किसी छोटी चीज के गिरने का शब्द , जैसे,— वह पटाक से गिरा

    विशेष
    . चटाक, धड़ाम आदि अनुकररण शब्दों के समान इसका व्यवहार भी सदा 'से' विभक्ति के साथ क्रियाविशेषणवत् होता है । संज्ञा की भाँति प्रयुक्त न होने कारण इसका कोई लिंग नहीं माना जा सकता ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पक्षी

पटाक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पटाक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी धोती वस्तु के गिरने का शब्द

पटाक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पट से होने वाला शब्द, थप्पड़, आतिशबाजी का वह गोला जिसे पटकने पर जोर की ध्वनि होती है

पटाक के गढ़वाली अर्थ

पट्ट

क्रिया-विशेषण

  • मृतप्रायः, बिल्कुल, एक दम, बरबाद सा
  • उसका परिवार एक दम बरबाद सा हो गया

Adverb

  • almost dead, ruined.

    उदाहरण
    . वेकी मौ पट्ट हवैगे

पटाक के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • दे. 'पटसिन'

पटाक के मैथिली अर्थ

पटाक सन

ध्वन्यनुकरण

  • पटकबाक ध्वनि

  • तुरन्त

Onomatopoeia

  • thud.

  • instantly.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा