paTaanaa meaning in hindi

पटाना

  • स्रोत - हिंदी

पटाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पाटने का काम करना, गड़्ढे आदि को भरकर आसपास की ज़मीन के बराबर कराना
  • छत को पीटकर बराबर कराना
  • पाटन बनवाना, छत बनवाना

    उदाहरण
    . कोठा पटाना।

  • ऋण या क़र्ज़ चुकाना, अदा कर देना

    उदाहरण
    . मैंने उनका सब पावना पटा दिया।

  • बेचने वाले को किसी मूल्य पर सौदा देने के लिए राज़ी कर लेना, मूल्य तय कर लेना

    उदाहरण
    . सौदा पटाना।

  • खेत में सिंचाई कराना, सींचना, जल से सिंचित करना

    उदाहरण
    . खेत पटाना।

  • व्यापार संबंधी सहमति बनाना, सौदा पटाना
  • मोलभाव करके सौदा तय करना
  • अपने व्यवहार तथा स्वभाव से किसी को वशीभूत करना

अकर्मक क्रिया

  • शांत होकर बैठना, चुपचाप बैठना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा