पतंगा

पतंगा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पतंगा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का उड़ने वाला कीड़ा; आग की चिंगारियां

Noun, Masculine, Feminine

  • glow worm, sprints of fire, spark.

पतंगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a moth, an insect

पतंगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतंग, कोई उड़नेवाला कीड़ा मकोड़ा, फतिंगा या पाँखी आदि
  • परदार कीड़ों की जाति का एक विशेष कीड़ा जो प्रायः घासों अथवा वृक्ष की पत्तियों पर रहता है, फतिंगा
  • चिनगारी, स्फुलिंग, अग्निकण
  • दीए की बत्ती वह अंश जो जलकर उससे अलग हो जाता है, फूल, गुल

पतंगा के ब्रज अर्थ

पतंग, पतिंगा

पुल्लिंग

  • परों वाला कोड़ा
  • कीट विशेष ; दीये का फूल ; चिनगारी

पतंगा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा