पटरा

पटरा के अर्थ :

पटरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लम्बा चौकोर और कम मोटा चीरा हुआ लकड़ी का समतल टुकड़ा. 2. धोबी का पाट. 3. जाँघिया, घुटन्ना आदि बनाने का चौड़ी पट्टियों वाला कपड़ा

पटरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ का लंबा चौकोर और चौरस चीरा हुआ हुआ टुकड़ा जो लंबाई चौड़ाई के हिसाब से बहुत कम मोटा हो , तख्ता , पल्ला

    विशेष
    . काठ के ऐसे भारी टुकड़े को जिसके चारो पहल बराबर या करीब बराबर हों अथवा जिसका घेरा गोल हो 'कुंदा' कहेंगे । कम चौड़े पर मोटे लंबे टुकड़े को 'बल्ला' या बल्ली कहेंगे । बहुत ही पतली बल्ली को छड़ कहेंगे ।

  • धोबी का पाट
  • हेंगा , पाटा

पटरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पटरा से संबंधित मुहावरे

  • पटरा कर देना

    किसी खड़ी चीज़ को गिराकर पटरी की तरह ज़मीन के बराबर कर देना

  • पटरा फेरना

    किसी के घर को गिराकर जुते हुए खेत की तरह चौरस कर देना, ध्वंस कर देना, तबाह कर देना

  • पटरा हो जाना

    मर-कटकर नष्ट हो जाना

  • पटरा होना

    मरकर गिर जाना, मर जाना, नष्ट हो जाना, स्वाहा हो जाना

पटरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का लंबा चौरस पल्ला,धोबी का पाट

पटरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • (लोहे या लकड़ी का बड़ा) टुकड़ा-पटरा

पटरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चपटी आकृति वाली लकड़ी, चारों ओर पैर फैलाकर पशु की स्थिति

पटरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े की एक किस्म जो झिरझिरा किन्तु कलफ के कारण कड़ा होता है यह प्राय: लाल रंग का होता है, तख्ता , पटरा बिठाना- बड़ा नुकसान करना, पटरा बैठना- बड़ा नुकसान होना

पटरा के ब्रज अर्थ

  • पीढ़ा , पटा; अधिकार-पत्र

पटरा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • लकड़ी का चीरा; तख्ता; काठ का लंबा, पतला, चौकोर समतल तख्ता; धोबी का पाट; हेंगा; चौकी; पाटा

पटरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पैघ पटरी

Noun

  • plank, board.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा