पटरी

पटरी के अर्थ :

पटरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • काठ का छोटा पटरा ; तख्तो, पट्टी; रेल की पटरी ; सड़क के दोनों ओर का पैदल चलने का स्थान

पटरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काठ का पतला और लंबोतरा तख्ता
  • लिखने की तख्ती , पटिया
  • वह चौड़ा खपड़ा जिसपर नरिया जमाते हैं
  • सड़क के दोनों किनारों का वह कुछ ऊँचा और कम चौड़ा भाग जो पैदल चलनेवालों के लिये होता है
  • नहर के दोनों किनारों पर के रास्ते
  • बगीचों में क्यारियों के इधर उधर के पतले पतले रास्ते जिनके दोनों और सुंदरता के लिये घास लगा दी जाती है , रविश
  • सुनहरे या रूपहले तारों से बना हुआ वह फीता जिसे साड़ी, लहँगे या किसी कपड़े की कोर पर लगाते हैं
  • हाथ में पहनने की एक प्रकार की पट्टीदार चौड़ी चूड़ी जिसपर नक्काशी बनी होती हैं ९
  • जंतर , चौकी , ताबीज

पटरी से संबंधित मुहावरे

  • पटरी जमना

    घुड़सवारी में जीन पर सवार का रानों को इस प्रकार चिपकाना कि घोड़े के बहुत तेज़ चलने या शरारत करने पर भी उसका आसन स्थिर रहे, रान बैठाना या जमाना

  • पटरी बैठना

    विचारों या स्वभाव में समानता होने के कारण मेल या निर्वाह होना, मन मिलना, मित्रता होना, मेल होना, पटना

पटरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रेल की पटरी, जिस पर रेल का चक्का लुढकता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वगीचों में क्यारियों के चारो ओर चलने का मार्ग, लिखने की पटिया, काठ का लंबा पतला पटरा, सड़क के दोनों किनारों पर मनुष्यों के चलने के लिए बना हुआ हुआ ऊँचा मार्ग, स्त्रियों के हाथ में पहनने का एक आभूषण, हेलमेल की स्थिति

पटरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पट्टी, मैत्री, पटरी बइठब, ठीक होना

पटरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काठ का लम्बा, चौकोर और कम मोटा तख्ता, छोटा पटरा 2. वह तख्ती जिसपर बच्चे लिखना सीखते हैं, पटिया 3. सड़क के किनारे की पैदल चलने की थोड़ी ऊँची और पतली जगह. 4. नहर के किनारे का रास्ता. 5. चौकी. 6. लोहे के लम्बे डंडे जिनसे बनी लाइन पर रेलगाड़ी चलती है. 7. व्यव

पटरी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काठ का लम्बा चौकोर, बहुत कम मोटा तख्ता, वह तख्ती जिसमें बच्चे लिखना सीखते हैं, पटिया, पाटी; राजमार्ग या नहर के किनारे का रास्ता, लोहे के लम्बे डण्डे जिनसे बनी लाइन पर रेलगाड़ी चलती है

पटरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तख्ता;

    उदाहरण
    . मोरी प एगो पटरी रख द।

  • मेल;

    उदाहरण
    . आजकाल्ह दूनो जना में पटरी नइखे खात।

Noun, Feminine

  • plank, board, a kind of low seat.
  • mutual, understanding, attunement.

पटरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छोटा पटरा; स्त्रियों के पहनने का चौरस कंगना; नहर आदि का ऊँचा चौरस किनारा; रेलगाड़ी के चलने का लोहे का समानांतर लंबा लोहा; बैलगाड़ी के आगे और पीछे बिछाया लकड़ी का पटरा; मित्रता; मेलजोल, पटरी खायल मेलमिलाप होना , मन या विचार मिलना

पटरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कम चाकर लम्बा तकथा

Noun

  • rail, narrow slab, bar, plank.

पटरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा