पटेबाज़

पटेबाज़ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पटेबाज़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a fencer, one who wields a foil or cudgel with skill

पटेबाज़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पटा खेलनेवाला, पटे से लड़नेवाला, पटैत
  • मनुष्य के आकार का एक प्रकार का खिलौना जो डोरी खींचने से दोनों हाथों से पटा खेलता है

    उदाहरण
    . बच्चा मेले में पटेबाज़ ख़रीदने की ज़िद करने करने लगा।

  • व्यभिचार करने वाली स्त्री, छिनाल स्त्री, कुलटा परंतु चतुरा स्त्री (बाज़ारू)
  • व्याभिचारी और धूर्त पुरुष (बाज़ारू)

पटेबाज़ के अंगिका अर्थ

पटेबाज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो पटा खेलता हो, पटे से लड़ने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा