pathrii meaning in english
पथरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a whetstone
- gallstone
- calculi
पथरी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
कटोरे या कटोरी के आकार का पत्थर का बना हुआ कोई पात्र
उदाहरण
. पुराने ज़माने में लोग पथरी का उपयोग अचार, नमक आदि रखने के लिए करते थे। -
एक प्रकार का जिसमें मूत्राशय में पत्थर के छोटे-बड़े कई टुकड़े उत्पन्न हो जाते हैं
विशेष
. ये टुकड़े मूत्रोत्सर्ग में बाधक होते हैं जिसके कारण बहुत पीड़ा होती है और मूत्रेंद्रिय में कभी कभी घाव भी हो जाते हैं, मूत्राशय के अतिरिक्त यह रोग कभी कभी गले, फेफड़े और गुरदे में भी होता है।उदाहरण
. श्याम ने एक नामी चिकित्सक से पथरी की चिकित्सा करवाई। - चकमक पत्थर जिसपर चोट पड़ने से तुरंत आग निकल आती है
- पत्थर का वह टुकड़ा जिसपर रगड़कर उस्तरे आदि की धार तेज़ करते हैं, सिल्ली
-
कुरड़ पत्थर जिसके चुर्ण को लाख आदि में मिलाकर औज़ार तेज़ करने की सान बनाते हैं
उदाहरण
. वह पथरी से हँसिया में धार कर रहा है। - पाक्षियों के पेट का वह पिछला, भाग जिसमें अनाज आदि के बहुत कड़े दाने जा कर पचते हैं, पेट का यह भाग बहुत ही कड़ा होता है
- एक प्रकार की मछली
-
जायफल की जाती का एक वृक्ष
विशेष
. यह वृक्ष कोंकण और उसके दक्षिण प्रांत के जंगलों में होता है। इस वृक्ष की लकड़ी साधारण कड़ी होती है और इमारत बनाने के काम में आती है। इसमें जायफल से मिलते-जुलते फल लगते हैं जिन्हें उबालने या पेरने से पीले रंग का तेल निकलता है। यह तेल औषध के काम में भी आता है और जलाने के काम में भी।उदाहरण
. पथरी का तेल औषध और जलाने के काम आता है।
पथरी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपथरी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपथरी के अंगिका अर्थ
विशेषण
- पेट का रोग, पक्षियों अमाश्य
पथरी के अवधी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मूत्राशय में छोटे-छोटे पत्थर जैसे टुकड़े हो जाने की बीमारी
पथरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सिल्ली 2. पत्थर की बनी पटिया. 3. उस्तरा, गँड़ासा, खुरपी, हँसिया आदि की धार तेज करने के लिए पत्थर का छोटा टुकड़ा. 4. एक रोग जिसमें गुर्दे आदि में पत्थर के छोटे पिंड जैसे बन जाते हैं. 5. एक तरह की मछली
पथरी के गढ़वाली अर्थ
पथरि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का रोग जिसमें मूत्राशय में पत्थर के छोटे-छोटे कणों के समान कोई चीज़ उत्पन्न हो जाती है
Noun, Feminine
- gallstone.
पथरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पत्थर की टुकडी, पत्थर का कटोरीनुमा पात्र, पथरी रोग
पथरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का पत्थर जिससे चकमक द्वारा आग निकाली जाती है, एक प्रकार का उदरस्थ रोग, शरीर के आंतरिक अंग यकृत, गुर्दा आदि में जम गया कैल्सियम
पथरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- पत्थर की कुंडी, छुरे आदि की धार को तेज़ करने वाला पत्थर का टुकड़ा
- चकमक पत्थर
पथरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- मूत्राशय में पत्थर जैसे टुकड़े हो जाने का रोग, पत्थर की कटोरी जिसमें चटनी आदि रखते हैं, पथलौटी, औज़ार पजाने की सिल्ली या सान
पथरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बजरी
- मूत्राशयक पाथर
Noun
- gravel.
- calculus, kidney stone.
पथरी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पेट की बिमारी जिसमें पत्थर जैसा बन जाता है।
पथरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा