पटिआ

पटिआ के अर्थ :

पटिआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चटाई

पटिआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a wooden or stone slab
  • flagstone
  • neighbouring area

पटिआ के हिंदी अर्थ

पटिया

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर का प्रायः चौकोर और चौरस कटा हुआ टुकड़ा, जिसकी मोटाई-लंबाई-चौड़ाई के हिसाब से बहुत कम हो, चिपटा चौरस शिलाखंड, फ़लक

    विशेष
    . यह फ़र्श बनाने के लिए ज़मीन पर बिछाई जाती है और इससे छतें भी पाटी जाती हैं।

    उदाहरण
    . जहाँ मणिजटित पटिया बिछी हैं यही माधवी कुंज हैं।

  • काट का छोटा तख़्ता
  • खाट या पलंग की पट्टी, पाटी
  • पटरी, फुटपाथ

    उदाहरण
    . एक युवक पुल की लकड़ी से पटियी पर खड़ा पोस्ट आफिस की ओर मुख किए इस दृश्य को देख रहा था।

  • वह केश सज्जा जिसमें सिर की माँग के दोनों ओर के बालों को कंघी से झाड़कर बैठा दिया जाता है, माँग, पट्टी

    उदाहरण
    . समुझ की पटिया पारो सजनी चुटिया गुहौ सम्हार हो।

  • हेंगा, पाटा
  • कंबल या टाट की एक पट्टी
  • बच्चों के लिखने की मुठिया लगी तख़्ती जो लकड़ी की बनी होती है, लिखने की पट्टी, तख़्ती
  • सँकरा और लंबा खेत
  • लकड़ी, कपड़े, धातु आदि का पतला, चपटा और लंबा टुकड़ा
  • लकड़ी का गोल, चिपटा अथवा चौकोर पतला बल्ला जो खाट की लंबाई, चौड़ाई के बल में दोनों ओर रहता है

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिपटे तले की बड़ी और ऊपर से पटी हुई नाव जो बंदरगाहों में जहाज़ से बोझ उतारने और चढ़ाने के काम में आती है (लशकरी)

पटिआ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पटिआ के अंगिका अर्थ

पटिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाट या पलंग की पट्ट, फटे कपड़े में पेंदी लगाना
  • सिलेट (लिखने की पट्टी) पाटी
  • माँग
  • पत्थर का लंबा चौरस

पटिआ के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिरादरी का एक भाग, पट्टी

पटिआ के कन्नौजी अर्थ

पटिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौकोर और समतल कटा हुआ पत्थर का लम्बा टुकड़ा
  • काठ की तख़्ती
  • खाट की पाटी
  • लंबा और कम चौड़ा खेत
  • सिर के सँवारे हुए बाल

पटिआ के बघेली अर्थ

पटिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी या पत्थर की पटिया, खेत का चौकोर अंश

पटिआ के ब्रज अर्थ

पटिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर का आयताकार चौरस टुकड़ा
  • लकड़ी की पट्टी

    उदाहरण
    . यों बांधति जूरो तिया, पटियन को चिकनाय।

  • माँग, सीमत, पाटी
  • खाट या पलंग की पाटी
  • पटरा

पटिआ के भोजपुरी अर्थ

पटिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दौनी में किनारे का बैल

    उदाहरण
    . पटिया के हाँक

  • चौकोर पत्थर, चौका

    उदाहरण
    . पटिया से छत छवाले।

Noun, Feminine

  • side bullock in threshing crop
  • flagstone

पटिआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • फ़र्श या छत बनाने का पत्थर का चौकोर टुकड़ा
  • एक विशेष प्रकार की ईट जिससे वरगा के ऊपर छत बनाते है
  • खाट आदि की पाटी
  • सिर बाल सँवारने से बनी लकीर
  • माँग, सित

पटिआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मोथी आदि खढ़सँ बीनल ओछाओन
  • पट्टी, चेफरी, संजाफ़

Noun

  • straw mat
  • patch

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा