paTkaa meaning in bundeli
पटका के बुंदेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- आपसी लड़ाई में नीचे ऊपर होना
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े का टुकड़ा, तांत्रिक पूजन में वह कपड़ा जिस पर यंत्र बनाये जाते हैं, बड़ा मोगरा, धातु के बर्तन पर चोट के कारण दबने का निशान
पटका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a cincture, girdle
- cloth-belt
पटका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह दुपट्टा या रूमाल जिससे कमर बाँधी जाय, कमरबंद, कमरपेच
उदाहरण
. खैंचि कमर सौं बाँध्या पटका । अध पति हुआ बैठकर पटका । - दीवार में वह बंद या पट्टी जो सुंदरता के लिये जोड़ी जाती है
पटका के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपटका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पेट में बाँधने का दुपट्टा, कमरपेंच
क्रिया
- पटक देना
पटका के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कमरबन्द,
पटका के ब्रज अर्थ
पट्टका
पुल्लिंग
- कमरबंद ; दुपट्टा
पटका के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हेंगा, पटरा, पटेला;
उदाहरण
. पटका से खेत बरोबर कइल जाला।
Noun, Masculine
- planer, levelling plank.
पटका के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- झटका, बजरा
Noun
- falling down, defeat.
पटका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा