पटकनी

पटकनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - पटकान

पटकनी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पटकने या पटके जाने की क्रिया
  • पछाड़

पटकनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a knock/dash down, a fall
  • set-back

पटकनी के हिंदी अर्थ

पटकनि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पटकने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . फुर्तीले पहलवान ने मोटे पहलवान को एक ज़ोरदार पटकनी दी। . पहली ही पटकनी में बच्चे को छट्टी का दूध याद आ गया।

  • पटके जाने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . प्रतिद्वंद्वी की पटकनी से मेरी कमर ही टूट गई।

  • भूमि पर गिरकर लोटने या पछाड़ खाने की क्रिया या अवस्था

पटकनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वर्षा के पीछे धूप का समय, सूखने का अवसर (फ़सल के लिए)

पटकनी के गढ़वाली अर्थ

पटकणि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पटकने या पटकाने का भाव
  • कुश्ती या लड़ाई में दी गई पटकी

Noun, Feminine

  • knocking down, dashing down in fight or wrestling

पटकनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुश्ती में प्रतिद्वंद्वी को गिराने की क्रिया, प्रतिद्वंद्वी को मात देना या नीचा दिखाना

पटकनी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा